वाराणसी(काशीवार्ता)।गुरुवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर-हर गंगे के गूंज के बीच नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। जन-जन को स्वच्छता से जुड़ने की अपील करते हुए नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती उतारी। इस अवसर पर पॉलिथीन कचरा और गंगा में श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गई पूजा सामग्री के अवशेषों को गंगा के जल से बाहर निकाला गया।
गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। नमामि गंगे की टीम को देखकर वहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी टीम का साथ दिया और मां गंगा की आरती उतारकर स्वच्छता का संकल्प लिया।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने बताया कि हमारे सभी धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों ने पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया है। वेदों और पुराणों में यह वर्णन मिलता है कि मनुष्य को अपने किसी भी कृत्य से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के प्रतिनिधि अथर्वराज पाण्डेय ने गंगा सफाई के लिए एकजुट होकर जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। आयोजन के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के प्रतिनिधि अथर्वराज पाण्डेय, महानगर सहसंयोजक सरिका गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, और रजनीश यादव उपस्थित रहे।