वाराणसी – (काशीवार्ता) -रोहनिया एक ओर केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान चला रही है तथा करोड़ों रुपये अभियान पर खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर आदर्श नगर पंचायत गंगापुर में स्वच्छता अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। नगरीय स्तर पर बात की जाए तो खंड के गांवों में सरकार का यह अभियान साफ सफाई व्यवस्था के अभाव में दम तोड़ता नजर आ रहा है।
अभियान के आगाज के दौरान पंचायत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया था लेकिन समय बीतने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान मात्र कागजों तक ही सीमित होकर रह गया। गंगापुर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर पंचायत की कार्यप्रणाली की पोल खोलने के लिए काफी हैं। कूड़ा उठान न हो पाने के कारण ये गंदगी से भर गए। यहां तक कि इनमें आवारा पशुओं को मुंह मारते देखा गया। पंचायत द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में साफ सफाई के प्रति पंचायत कितनी गंभीरता से कार्य कर रही है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कस्बे में मुख्य बाजार, टेंपू स्टैंड, रिलायंस टावर, के साथ अनेक जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हैं, जिस कारण स्थानीय निवासी गंदगी के माहौल में जीवन बसर करने के लिए मजबूर हैं। लोगों की मानें तो साफ सफाई कार्य के लिए लगाए गए कर्मचारी कार्य में रूचि नहीं ले रहे।