नंद घर के सामने गहरे गड्ढे से बच्चों पर बना रहता है खतरा

वाराणसी l जनपद के आराजी लाइंस ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा भिखारीपुर में बने नन्द घर आंगनवाड़ी केंद्र के सामने ही गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है जोकि बच्चों के लिए बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है। जबकि देखा जाय तो ये गड्ढा काफी दिनों से नन्द घर के ठीक सामने ही है जिसमे छोटे छोटे नवनिहाल बच्चे पढ़ने आते है इसके बावजूद भी विभाग के जिम्मेदारो को नौनिहालों के जिंदगी का ध्यान नहीं है इस गहरे गड्ढे के कारण कभी भी नन्हे बच्चे हादसे का शिकार हो सकते है। जिसके बावजूद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे है ध्यान और वही इस संबंध मे सीडीपीओ आराजी लाइंस सुजीत कुमार सिंह ने बताया की हमने ग्राम पंचयात सचिव और ग्राम प्रधान को बोल दिया है जल्द से जल्द सही हो जायेगा l

TOP

You cannot copy content of this page