वाराणसी (काशीवार्ता)। प्राचीन राजशास्त्र के विभागाध्यक्ष तथा चीफ प्रॉक्टर प्रो दिनेश कुमार गर्ग को अधिनियम की धारा-27 (4)के अधीन साहित्य संस्कृति संकाय का नवीन संकायाध्यक्ष पर नियुक्त किया गया है। प्रो.शर्मा का कार्यकाल 16 जून से तीन वर्षों तक के लिए होगा। उनकी नियुक्ति पर कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि प्रो.गर्ग के प्रशासनिक अनुभव के आधार पर उनकी सहजता और सादगी से संकाय के अंतर्गत सभी विभाग उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए नवाचार की गति को बढ़ाया जाएगा।
बताते चले कि प्रो.गर्ग वर्ष 2005 में प्राचीन राजशास्त्र अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक पद नियुक्त होकर 2017 में सह आचार्य के रूप में प्रोन्नत हुए तथा प्राचीन राजशास्स्त्र अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष बने। डॉ गर्ग जनवरी 2020 में प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत हुए। दस से अधिक ग्रंथों व 35 से अधिक शोधपत्र का लेखन के साथ ही प्रो.गर्ग को अनेक स्थानीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रो.दिनेश ने कहा कि संकाय को सम्पूर्ण अध्यापकों के साथ मिलकर एक समृद्ध एवं आदर्श संकाय के रूप में निर्मित किया जाएगा। जनसम्पर्क अधिकारी शशिन्द्र मिश्र ने बताया कि कुलसचिव राकेश कुमार ने इस आशय का आदेश आज जारी किया।