
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के अवसर पर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को 24×7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र से छठ तक का यह समय उल्लास और उमंग का होता है, और इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने बीते वर्षों की घटनाओं से सबक लेकर इस वर्ष की कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों से संवाद करते हुए जिले स्तर पर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और कई अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समितियों से अगले दो दिनों के भीतर संवाद कर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सड़कों को खोदकर पंडाल न बनाए जाएं और प्रतिमा की ऊंचाई एक सीमा से अधिक न हो। पंडालों में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समितियों को निर्देशित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के रूट की पहले से योजना बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि रूट पर कोई हाईटेंशन लाइन न हो। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके अलावा, बीट सिपाही से लेकर उच्च पुलिस अधिकारियों तक सभी को सड़कों पर उतरकर जनता को सुरक्षा का अहसास कराना होगा, ताकि कोई अराजक तत्व माहौल खराब न कर सके।
मुख्यमंत्री ने प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे मीरजापुर के माँ विंध्यवासिनी धाम, वाराणसी के विशालाक्षी मंदिर, सहारनपुर के मां शाकुंभरी मंदिर और बलरामपुर के माँ पाटेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन निगम को ग्रामीण रूट पर बस सेवाओं को बढ़ाने और डग्गामार एवं खस्ताहाल बसों के उपयोग पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरण की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी तक सिलेंडर समय से पहुंचना चाहिए।
हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक पर पत्थरबाजी और अन्य घटनाओं की रिपोर्टों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने रेल यातायात को बाधित करने की संभावित साजिशों की आशंका व्यक्त की। उन्होंने ग्राम चौकीदार और इंटेलिजेंस सिस्टम को अधिक सक्रिय बनाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने खुले में मांस की बिक्री और अवैध स्लाटर हाउसों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने धार्मिक स्थलों के पास मांस और शराब की दुकानों पर रोक लगाने तथा अवैध और जहरीली शराब के खिलाफ अभियान को जारी रखने का निर्देश दिया।
सभी अस्पतालों में 24×7 चिकित्सकीय सुविधा और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी के खिलाफ सघन अभियान जारी रखने की बात कही और गरीबों, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पोषण आहार की आपूर्ति को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
‘मिशन शक्ति’ अभियान के पांचवें चरण के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलने वाले कार्यक्रमों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। ग्राम सचिवालयों पर महिला हित संबंधी योजनाओं की जानकारी देने की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों जैसे नामांतरण, वरासत, पारिवारिक बंटवारा और पैमाइश से जुड़े मामलों का निस्तारण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के मुद्दों का समाधान शीघ्र होना चाहिए, और इसमें कोई देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।