
आजमगढ़।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का बहुप्रतीक्षित शुभारंभ 20 जून को आजमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। यह कार्यक्रम पवई थाना क्षेत्र के चकिया ग्राम सभा के पास आयोजित होगा, जहां यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। कुल 91.6 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल के यातायात को नई गति मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम स्थल आजमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है। उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर 19 जून को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आजमगढ़ पहुंचे। उनके साथ डीआईजी, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, पंडाल और जनसभा की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसके मद्देनज़र पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, एंबुलेंस और पंडाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
गौरतलब है कि यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ गोरखपुर और आजमगढ़ को जोड़ेगा, बल्कि पूर्वांचल के आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।