मुख्यमंत्री योगी ने श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना

अयोध्या, 20 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। उनका यह दौरा उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के बीच हुआ।

हनुमानगढ़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने संकटमोचन हनुमान के चरणों में शीश नवाया। यहां उन्होंने गद्दीनशीन महंत प्रेम दास जी से भेंट की। महंत प्रेम दास ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र पहनाकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने अयोध्यावासियों और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीरामलला के दर्शन किए और विधिवत पूजा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता के सुख-शांति और विकास की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री का अयोध्या पहुंचने पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इससे पहले दीपोत्सव के दौरान भी अयोध्या आए थे। उस समय भी उन्होंने श्रीरामलला और संकटमोचन हनुमान के दर्शन किए थे। आज के दौरे में मुख्यमंत्री के साथ कई प्रमुख जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page