भूमि अधिग्रहण का प्रतिकर बढ़ा ₹3100 से ₹4300 प्रति वर्गमीटर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों की मांग पर भूमि अधिग्रहण का प्रतिकर ₹3100 प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹4300 प्रति वर्गमीटर कर दिया है। किसानों को नियमानुसार ब्याज का भुगतान और उनके पुनर्वास, रोजगार, एवं सेवायोजन का पूरा प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा।
किसानों ने जताया आभार, लगाए जय श्रीराम के नारे
मुख्यमंत्री की घोषणा से उत्साहित किसानों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर खुशी जताई और कहा कि वे अब अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। किसानों ने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनके लिए तन-मन और जमीन सब अर्पित है।
जेवर एयरपोर्ट: विकास की ओर अग्रसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि दशकों तक अंधकार में रहा जेवर अब विश्व पटल पर चमकने के लिए तैयार है। अगले 10 वर्षों में यह देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा। अप्रैल 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वर्ष 2040 तक यह एयरपोर्ट 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता वाला विशाल केंद्र बनेगा।
एमआरओ केंद्र के रूप में विकसित होगा जेवर
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के पास विमानों के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग (एमआरओ) का वैश्विक केंद्र विकसित होगा। यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा।
किसानों के साथ सीधा संवाद
मुख्यमंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंतिम चरण के भूमि प्रदाता किसानों से संवाद किया और उनके हित सुरक्षित रखने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जहां कभी जमीन के लिए संघर्ष होता था, अब वहां खुशी-खुशी किसान अपनी जमीन दे रहे हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट को ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम) का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है।
विकास और समृद्धि की नई शुरुआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर का भविष्य उज्जवल है। यह क्षेत्र पूरी दुनिया में अपनी समृद्धि का उदाहरण बनेगा। किसानों की खुशहाली से ही इस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा।