मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार, 06 नवंबर 2025 की सुबह अपने काशी दौरे के दौरान बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। सबसे पहले मुख्यमंत्री बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने नगर के कोतवाल माने जाने वाले बाबा कालभैरव की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में दर्शन के बाद प्रदेश की शांति, सुरक्षा और समृद्धि की कामना की।

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की प्रार्थना की। दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में की गई व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट रहा। वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई और हर आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखी गई।

मुख्यमंत्री के दर्शन-पूजन के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से देव दीपावली के बाद की व्यवस्थाओं और आगामी आयोजनों की तैयारियों पर भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रदेश में शांति और विकास के संदेश का प्रतीक रहा। काशी में उनके आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला।

TOP

You cannot copy content of this page