अंसल ग्रुप के दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा- अंसल ग्रुप सपा का ही नमूना है

बोले सीएम- अंसल ने एक भी होम बायर के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे

बोले सीएम योगी- अंसल ग्रुप सपा की ही उपज थी

सीएम योगी ने कहा- सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया

बोले सीएम- निवेशकों एवं होम बायर्स के साथ धोखा किया गया। यह सारे काम समाजवादी पार्टी के समय में हुआ था

सीएम योगी ने कहा- सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था

बोले योगी- हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया

सीएम योगी ने कहा- हमारी सरकार ने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है

सीएम योगी ने कहा- अंसल ग्रुप पर एफआईआर का आदेश दे दिया गया है

बोले सीएम- हमारी सरकार सबको यह गारंटी देगी कि प्रत्येक बायर्स को उनका पैसा वापस मिल जाए

4 मार्च, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अंसल ग्रुप के मामले पर समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से प्रदेश के होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स को कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अंसल ने एक भी होम बायर के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा का ही नमूना है।

सीएम योगी ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा की ही उपज थी। सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया और निवेशकों एवं होम बायर्स के साथ धोखा किया गया। ये सारे काम समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में हुए थे। सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था। हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया। उन्होंने आगे कहा कि अब हमारी सरकार ने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। हमारी सरकार सबको यह गारंटी देगी कि प्रत्येक बायर्स को उनका पैसा वापस मिल जाए।

TOP

You cannot copy content of this page