मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा, कानून-व्यवस्था से लेकर रैन बसेरों तक दिए अहम निर्देश

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। आगमन के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही इससे जुड़े न्यायालयीन मामलों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री देर रात टाउनहॉल परिसर में संचालित सरकारी रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे।

रैन बसेरे में मुख्यमंत्री ने ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वहां ठहरे जरूरतमंदों को कंबल और भोजन के पैकेट वितरित किए। उन्होंने छोटे बच्चों को चॉकलेट भी दी, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि भीषण ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए, रैन बसेरे इसी उद्देश्य से बनाए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में मौजूद लोगों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। लोगों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए बताया कि बिस्तर, पर्याप्त कंबल, भोजन और अलाव की समुचित व्यवस्था है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति रात में खुले आसमान के नीचे न रहे। सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बाढ़ बचाव से जुड़े कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों से संवाद किया और उनके सुझावों को प्रस्तावों में शामिल करने के निर्देश दिए। वरुणा नदी के पुनरोद्धार के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नाविकों से निरंतर संवाद बनाए रखने पर भी जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि घाट श्रद्धालुओं के लिए पवित्र स्थल हैं, वहां किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन या अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोडल अधिकारियों को सभी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने और आ रही बाधाओं का तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए।

पेयजल व्यवस्था पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम और जल निगम हर हाल में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही सड़कों पर अनावश्यक जाम रोकने के लिए वेंडिंग जोन बनाकर रिक्शा और ठेले व्यवस्थित किए जाएं। अवैध टैक्सी, बस और रिक्शा स्टैंड को चिन्हित पार्किंग स्थलों पर स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए गए।

ठंड के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पर्याप्त संख्या में रैन बसेरे संचालित करने और वहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। नगर निगम और विकास प्राधिकरण को नागरिक सुविधाएं बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री देर रात सर्किट हाउस लौटकर विश्राम के लिए रवाना हो गए।

TOP

You cannot copy content of this page