
वाराणसी के सिंधौरा में शनिवार को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के आवास पर उनकी माता की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने ओम प्रकाश राजभर की माता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने राजभर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मातृशक्ति का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है और उनकी शिक्षाएं हमेशा परिवार को मार्गदर्शन देती हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और ओम प्रकाश राजभर को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य गणमान्य नेता और स्थानीय लोग भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठान और भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने भी राजभर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।