काशी में 55 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं लिख रहीं विकास की नई गाथा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, विरासत संरक्षण के साथ विकास पर जोर — भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

वाराणसी (काशीवार्ता)।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि काशी आज अभूतपूर्व विकास की साक्षी बन रही है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं, जो विकास की नई गाथा लिख रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर काशी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्राचीन विरासत को सुरक्षित करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विकास कार्य कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए वे लगातार अपने भ्रामक विचारों और झूठे प्रचार के माध्यम से देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि यह सिलसिला श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के समय से ही जारी है। उस दौरान कुछ लोगों द्वारा खंडित मूर्तियों को दिखाकर भोली-भाली जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया गया। लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है। उन्होंने बताया कि भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं, जबकि पहले यह संख्या मात्र 10 से 15 हजार तक ही सीमित थी।
इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर भी पुनर्निर्माण और विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस पुनर्निर्माण को लेकर भी कांग्रेस और उसके समर्थक इसे पचा नहीं पा रहे हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, काशी की जनता सच्चाई को भली-भांति जानती है और विकास कार्यों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक तरीके से जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार विकास और विरासत दोनों के संरक्षण के अपने संकल्प पर पूरी मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी।

TOP

You cannot copy content of this page