वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों में तेजी का दिया निर्देश

वाराणसी, उत्तर प्रदेश:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान चल रही विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने परियोजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के मद्देनजर वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य योजनाओं को 15 दिसंबर तक तैयार कर 30 दिसंबर तक पूरा किया जाए। उन्होंने रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए आईआईटी बीएचयू के सिविल विभाग द्वारा सैंपल जांच कराने का निर्देश दिया। खराब गुणवत्ता मिलने पर संबंधित एजेंसियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए।

जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन एक घंटा जनशिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। राजस्व विवाद, भूमि पैमाइश, बंटवारे और अन्य मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “गरीब को न्याय मिलना ही हमारा लक्ष्य है। किसी भी मामले को अनावश्यक लंबित न रखा जाए।”

सड़क और यातायात व्यवस्था में सुधार

पांडेयपुर-लमही मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। दालमंडी में सड़क, ड्रेनेज और अतिक्रमण हटाने के कार्यों को भी तेजी से पूरा करने पर जोर दिया।

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें और टॉप टेन अपराधियों पर विशेष नजर रखें। चेन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।

काशी-तमिल संगमम की तैयारियां

15-24 फरवरी तक प्रस्तावित काशी-तमिल संगमम के लिए नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पांच बैचों में आने वाले लोगों के लिए व्यवस्था दुरुस्त हो।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक्सिस बैंक द्वारा लगाए गए 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया। ये स्क्रीन श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन, आरती और अन्य सुविधाओं की जानकारी प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री ने काशी के प्रमुख चौराहों पर शिव धुन बजाने की व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश भी दिया।

कुंभ 2025 की तैयारियों पर विशेष जोर

कुंभ 2025 के लिए तैयारियों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने नगर निगम को विशेष ध्यान देने और सभी आवश्यक सेवाओं को सुलभ बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अधिकारियों ने अपनी तैयारियों को तेज करने का आश्वासन दिया। उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page