मुख्यमंत्री आज वाराणसी में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे

वाराणसी(काशीवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बनारस आ रहे हैं। यहां वे प्रदेशभर के करीब 70 हजार संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10.45 बजे हवाई मार्ग से पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से सम्पूर्णानंद विवि कैम्पस आएंगे। यहां 11 बजे एक भव्य समारोह में छात्रवृत्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री फिर कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे।

TOP

You cannot copy content of this page