मुख्यमंत्री ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी, किए काशी के कोतवाल की आरती

वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम राजातालाब के मेहदीगंज में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले किसानों आदि लोगों के बैठने, गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में कूलर, पंखा लगवाए जाने के साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किए जा रहे व्यवस्थाओं के बाबत मुख्यमंत्री को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन भी किया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में जहां उन्होंने बाबा का दुग्धाभिषेक किया, वहीं कालभैरव मंदिर में बाबा की आरती की।

TOP

You cannot copy content of this page