28वें युवा उत्सव-2025 में यूपी के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
युवा संसद को प्रमोट करने की सीएम की अपील

लखनऊ, 8 जनवरी:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद की महत्ता पर जोर देते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि जीवन और सार्वजनिक क्षेत्र में संवाद एक प्रमुख कला है। उन्होंने कहा कि राजनेता वही सफल हो सकता है, जिसमें संवाद की कुशलता हो। मुख्यमंत्री ने 28वें युवा उत्सव-2025 के लिए उत्तर प्रदेश के 63 प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह उत्सव 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा।
युवाओं को दिया संवाद का महत्व समझने का मंत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए संवाद आवश्यक है। एक सफल नेता, प्रशासक, या उद्यमी बनने के लिए संवाद की कला का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा, राष्ट्रीयता और मातृभूमि के प्रति समर्पित रहकर समाज और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए संवेदनशीलता विकसित करें।
युवा संसद को करना चाहिए प्रमोट
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में परंपरागत छात्रसंघ की बजाय युवा संसद को प्रमोट करना चाहिए। युवा संसद नई पीढ़ी को नेतृत्व और समाज के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कार्य करते हुए राष्ट्रीयता और नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के बिना प्रगति का कोई महत्व नहीं।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित होगा युवा उत्सव
मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा उत्सव मनाया जाता है। यह उत्सव युवाओं को देश की सांस्कृतिक विविधता और एकता को जानने-सीखने का अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री से संवाद का अवसर भी युवाओं को मिलेगा।
युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित किया कि विकसित भारत के निर्माण में उनकी भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि 22-23 वर्षों बाद जब भारत शताब्दी वर्ष मना रहा होगा, तब युवा अपने क्षेत्रों में योगदान देंगे। इसके लिए वर्तमान में सही दिशा में कार्य करना आवश्यक है।
उत्तर प्रदेश की अमिट छाप छोड़ने की उम्मीद
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी राष्ट्रीय महोत्सव में राज्य की संस्कृति और विरासत की छाप छोड़ने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम और “वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट” योजना के तहत प्राचीन कौशल विकास की विधाओं को प्रस्तुत किया जाएगा।
सात-आठ वर्षों में यूपी के विकास की कहानी
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले सात-आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने विकास के पायदान पर उल्लेखनीय प्रगति की है। पहले राज्य दंगों, अराजकता और अपराध के लिए बदनाम था। अब यह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस सफलता की कहानी को आगे बढ़ाएं।
कौशल विकास और विरासत का संरक्षण
सीएम ने “वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट” योजना के तहत राज्य की प्राचीन विधाओं जैसे मुरादाबाद का ब्रास, अलीगढ़ का हार्डवेयर, फिरोजाबाद का ग्लास, लखनऊ की चिकनकारी, मेरठ के स्पोर्ट्स आइटम, भदोही की कालीन और वाराणसी के रेशम वस्त्रों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने इसे कौशल विकास का बेहतरीन उदाहरण बताया।
सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेंगे प्रतिभागी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा उत्सव में राज्य की सांस्कृतिक विविधता और विरासत को प्रस्तुत करेंगे। राज्य के प्रतिनिधि अपनी कला, संस्कृति और कौशल के माध्यम से देश के समक्ष एक नई पहचान बनाएंगे।
इस अवसर पर खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।