नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के लिए मार्च 2025 तक प्रशिक्षण पूरा करने के निर्देश: मुख्यमंत्री

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई 2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण मार्च 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानूनों के प्रचार-प्रसार और प्रभावी अमल के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया मार्च तक पूरी की जाए।

मुख्यमंत्री ने कानूनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। ऐसे में नए कानूनों के प्रचार-प्रसार के लिए महाकुंभ में प्रदर्शनी लगाई जाए। साथ ही छोटे वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कानूनों की जानकारी दी जाए।

पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण लगभग पूरा
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 100% आईपीएस, पीपीएस, प्रभारी निरीक्षक और टेक्निकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 99% निरीक्षक, 95% उपनिरीक्षक और 74% हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने शेष प्रशिक्षण को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया।

फॉरेंसिक प्रणाली को मिलेगा मजबूत आधार
मुख्यमंत्री ने फॉरेंसिक तकनीक की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए हर जिले में एक नई फॉरेंसिक मोबाइल वैन की सुविधा जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यूनिट की सुविधा का विस्तार
सीएम ने कारागारों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) यूनिट के अधिष्ठापन को तेज करने और सभी थानों पर विवेचकों व अभियोजन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यूनिट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

प्रचार-प्रसार में तकनीक का उपयोग
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कानूनों की सफलताओं और अपराधियों को कम समय में सजा दिलाने के प्रकरणों को साझा करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में लोगों को जागरूक करने के लिए इन प्रयासों को गति दी जाए।

मार्च तक उपकरणों की खरीद पूरी करने के निर्देश
अधिकारियों ने बताया कि नए कानूनों के संबंध में आवश्यक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने इसे मार्च 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

इन निर्देशों के साथ मुख्यमंत्री ने नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक कदम समयबद्ध तरीके से उठाने पर बल दिया।

TOP

You cannot copy content of this page