वाराणसी- (काशीवार्ता) – झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड के बाद वाराणसी महकमा अलर्ट मोड पर है। इस बाबत चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने सोमवार को सभी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर अग्निशमन उपकरण चेक किया और कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया।आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा, मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा तथा जिला अस्पताल पांडेयपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक फायर स्टेशन ऑफिसर भेलूपुर ने भी अपने सर्किल में स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय भेलूपुर, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड,
अस्पतालों में लगे फायर उपकरणों की गुणवत्ता परखी, दिए निर्देश
होमी भाभा कैंसर संस्थान भेलूपुर, बाल रोग विभाग, सेंचुरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, में अग्निशमन सुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण किया। चीफ फायर ऑफिसर ने हॉस्पिटल के प्रबंधकों को अग्निशमन सुरक्षा व्यस्था को सदैव सुदृढ़ एवं कार्यशील बनाए रखने के निर्देश दिया साथ ही यह भी निर्देशित किया कि समस्त नर्सिंग स्टाफ तथा हॉस्पिटल कर्मी चूंकि प्रथम रिस्पांडर होते है वह सभी अग्निशमन उपकरणों को चलाने में प्रशिक्षित हो जिससे अग्निकांड की स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर सके और आग के कारण होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। एनआईसीयू तथा ऑपरेशन कक्ष में विशेष तौर पर इनक्यूबेटर एवं अन्य विद्युत से चलने वाले मेडिकल संबंधित उपकरणों को समय समय पर विद्युत सुरक्षा विभाग से चेक कराए जाने के निर्देश दिए।