
वाराणसी-(काशीवार्ता)-चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने सोमवार को आतिशबाजी के स्थाई दुकानों एवं स्टोर हाउस को को जांचा और दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बेनियाबाग स्थित स्थाई दुकान, लहरतारा एवं बड़ागांव में स्थित स्थाई दुकान एवं स्टोर हाउस में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था चेक की गई। प्रत्येक स्थल में फायर एक्सटिंग्विशर, पानी का स्टोरेज एवं बालू का स्टोरेज पाया गया।