सरकारी नौकरी के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की हुई ठगी

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी – काशीवार्ता -राजातालाब थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित शिवानन्द सिंह ने मामले को लेकर आरोपी सुभाष पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही पीड़ित शिवानंद सिंह ने बताया कि आरोपी सुभाष पटेल सरकारी नौकरी के नाम पर मेरे से साढ़े लाख ले लिया था, जिसमें मेरे पुत्र अभिषेक सिंह को स्टेट कोऑर्डिनेटर के पद पर नौकरी दिलाने के लिए कहा था जिसमें हमने आरोपी को पैसे की भुगतान कर दिया था जिस पर आरोपी ने फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर बोला कि आपकी नौकरी लग गई है,जब मेरा बेटा स्टेट कोऑर्डिनेटर के कार्यालय पहुंचा तो पता चला कि यह फर्जी जॉइनिंग लेटर है।जिसमें पीड़ित ने आरोपी के घर जाकर बोल तो आरोपी ने मार पीट कर गाली गलौज करने लगा,और कहा की जो करना है कर लो। जिससे पीड़ित ने राजातालाब थाने पर आरोपी सुभाष पटेल के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जिसमें राजातालाब पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, वहीं आरोपी के खिलाफ राजातालाब पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का शरण लेते हुए कोर्ट के आदेश पर आरोपी सुभाष पटेल के ऊपर 419, 420, 468, 467, 471, 406 आईपीसी के तहत धाराओं में प्राप्त की मुकदमा दर्ज की हुई।
वही इस संबंध में राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page