
वाराणसी-(काशीवार्ता)-सीपी मोहित अग्रवाल ने दो एसीपी और दो इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। एसीपी कैंट रहे विदुष सक्सेना को एसीपी सुरक्षा की कमान सौंपी गयी जबकि सुरक्षा संभाल रहे नितिन तनेजा को एसीपी कैंट बनाया गया। वहीं लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र को कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया जबकि कैंट थाना प्रभारी रहे राजकुमार को लंका थानाध्यक्ष बनाया ।