वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए बनारस रेलवे स्टेशन की ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। सुरक्षा कारणों और स्टेशन परिसर में चल रहे तैयारियों के मद्देनजर प्लेटफॉर्म नंबर 6, 7 और 8 से 8 नवंबर तक किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित ट्रेनों के लिए वैकल्पिक प्लेटफॉर्म निर्धारित कर दिए हैं।
आम दिनों में प्लेटफॉर्म नंबर 8 से नई दिल्ली जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनें — शिवगंगा एक्सप्रेस और बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस — चलाई जाती हैं। लेकिन प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के चलते मंगलवार से ही इन ट्रेनों का संचालन प्लेटफॉर्म नंबर 1 से किया जा रहा है। यात्रियों को इसकी सूचना स्टेशन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड और उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से दी जा रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्लेटफॉर्म 6 और 7 से बुधवार से किसी भी ट्रेन को नहीं चलाया जाएगा। इन प्लेटफॉर्मों से संचालित ट्रेनों को अन्य प्लेटफॉर्मों पर स्थानांतरित किया गया है। यह अस्थायी व्यवस्था 8 नवंबर की शाम तक प्रभावी रहेगी, जिसके बाद सामान्य संचालन बहाल कर दिया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान स्टेशन परिसर में सुरक्षा के साथ-साथ व्यवस्थागत सुधार भी किए जा रहे हैं। प्लेटफॉर्मों पर भीड़ नियंत्रण, यात्री सुरक्षा और ट्रेन संचालन को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन के नए प्लेटफॉर्म की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन पर लगे सूचना केंद्र से अवश्य प्राप्त करें।
