मरुधर एक्सप्रेस के समय में बदलाव: 31 दिसंबर से नए समय सारणी लागू

वाराणसी(काशीवार्ता): यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस के समय में 31 दिसंबर से बदलाव किया जा रहा है। एनईआर (वाराणसी मंडल) के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर से गाड़ी संख्या-14863 वाराणसी सिटी से शाम 4:25 बजे प्रस्थान करेगी और 4:45 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। वहां 10 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन अपनी यात्रा जारी रखेगी। इसके अलावा, 2 जनवरी 2025 से गाड़ी संख्या-14865 भी वाराणसी सिटी से शाम 4:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह समय-सारणी परिवर्तन यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

TOP

You cannot copy content of this page