वाराणसी। चांदपुर चौराहा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामलीला समिति चांदपुर चौराहा की ओर से रामलीला की शुरुआत 8 अक्तूबर से होगी। पहले दिन मंचन के दौरान नारद मोह, रावण जन्म और क्षीरसागर की झांकी की लीला प्रस्तुत की जाएगी। लीला मंचन का आयोजन पारंपरिक रीति-रिवाजों और भव्य साज-सज्जा के साथ किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष रामाश्रय पाल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला को और भी आकर्षक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत विजयदशमी का मेला 16 अक्तूबर को लगाया जाएगा। इस दौरान 80 लाख विमानों की भव्य झांकी निकाली जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी।
वहीं, मणिकर्णिका घाट पर आयोजित रामलीला में मंगलवार को रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। उधर, श्री चित्रकूट रामलीला समिति की ओर से आयोजित विश्व प्रसिद्ध रामलीला मंगलवार को संपन्न हुई। लीला का समापन दशावतार की झांकी के साथ किया गया।
लगातार 22 दिनों तक चली इस रामलीला के समापन पर पात्रों के स्वरूप की पूजा-अर्चना और वंदन कर दक्षिणा देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल, मंत्री मोहन कृष्ण अग्रवाल और व्यवस्थापक पं. मुकुंद उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।