Chandauli : चोरी की चार मोबाईल के साथ एक गिरफ्तार

काशीवार्ता, (चंदौली)। डीडीयू जंक्शन रेलवे राजकीय पुलिस ने बुधवार अलसुबह 4.15 स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पूर्वी छोर से एक शातिर चोर को चोरी की चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक रूटीन गस्त के दौरान जीआरपी के जवान बुधवार अलसुबह 4.15 बजे जैसे ही प्लेटफॉर्म संख्या 1/2 के पूर्वी छोर पर पहुंचे ही थे कि एक युवक पुलिस को देखकर खिसकने लगा। शंका होने और जवानों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और उसकी जमा तालाशी ली तो उसके पास से विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल बरामद हुए। जिस बाबत पूछताछ करने और उसने सभी मोबाइल चोरी का बताया।

पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आये। जहाँ पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित डोम 22 वर्ष पुत्र राजेन्द्र डोम निवासी मुगलसराय बताया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू जंक्शन सुरेश सिंह ने बताया कि यह शातिर चोर है और यात्रियों के कीमती सामान व मोबाइल चुराने में माहिर है। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

TOP

You cannot copy content of this page