Chandauli : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

चंदौली (काशीवार्ता)। सदर कोतवाली क्षेत्र के खगवल गांव स्थित आम के बगीचे की रखवाली कर रहे एक 56 वर्षीय वृद्ध की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगलवार की शाम मौत हो गई। उधर ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार खगवल गांव निवासी 56 वर्षीय चरण सोनकर मंगलवार की शाम गांव के ही करीब स्थित आम के बगीचे की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक बादल घिर आये और बरसात शुरू हो गयी। वहीं, तेज कड़क और चमक के साथ आम के बगीचे में आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से चरण सोनकर गंभीर रूप से झुलस गए।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है।

TOP

You cannot copy content of this page