चंदौली सांसद ने रेलमंत्री से मुलाकात कर खाद के लिए रैक प्वाइंट व कुछ ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग

चंदौली(काशीवार्ता)। चंदौली लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जनपद के किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रैक पॉइंट बनाने के साथ ही कोरोना काल में कुछ ट्रेनों के रोके गये ठहराव को पुनः शुरू कराने के संबंध में मांग पत्र दिया है। उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि चंदौली एक कृषि प्रधान जिला है। जनपद के किसानों के लिए उर्वरक,बीज व उपज को चढ़ाने उतारने के लिए कोई यार्ड या रैक प्वाइंट नहीं है। जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने पटपरा या सरेसर में रैक प्वाइंट या रेल यार्ड बनाने की गुजारिश की। वहीं एक दूसरे पत्र के माध्यम से उन्होंने कुछ ट्रेनों का ठहराव जिन्हें कोरोना काल में कुछ स्टेशनों पर ठहराव बंद कर दिया था उसे पुनः शुरू करने की मांग की है। उनका खनस था कि चंदौली जनपद में रोडवेज परिवहन सेवा बिल्कुल नगण्य के बराबर है। जनपद के लोगों के यातायात का मुख्य साधन रेलवे ही है। ऐसे में हावड़ा-पटना-पंडित दीनदयाल जंक्शन(मेन लाइन) में पटना कोटा एक्सप्रेस(1337-38 व 13239-40) अप और डाउन,अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल (13005-06) अप और डाउन तथा फरक्का एक्सप्रेस 13483-84 व 13413-14) अप और डाउन ट्रेन का ठहराव सकलडीहा,तुलसी आश्रम व धीना में किया जाये। वहीं हावड़ा-गया-पंडित दीनदयाल जंक्शन (ग्रैंड कॉर्ड लाइन) पर देहरादून एक्सप्रेस(13009-10) अप और डाउन,कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस(13151-52) तथा गंगा सतलज एक्सप्रेस(13307-08) अप और डाउन का ठहराव सैयदराजा व चंदौली स्टेशनों पर एक-एक या 2-2 मिनट के लिए किए जाने की मांग की है।

TOP

You cannot copy content of this page