Chandauli:10 वर्षीय बच्ची के अपहरण का बदमाशों ने किया प्रयास

अपहरणकर्ता सीसीटीवी में कैद

बाइक से कूद बच्ची ने बचाई जान

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देकर बेखौफ होकर फरार हो जा रहे हैं। उसके बाद पुलिस लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। बहादुरपुर गांव में बुधवार की दोपहर स्कूल से वापस घर जा रही कक्षा 4 की दस वर्षीय बच्ची का बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया और भागने लगे लेकिन बच्ची ने भी साहस का परिचय दिया और पड़ाव चौराहे के समीप बाइक पर बैठे एक अपहरणकर्ता को दांत काट दिया जिसके बाद वह बाइक से कूद पड़ी और पुलिस पिकेट पर जा पहुंची। उसे ऐसा करते देख अपहरणकर्ता फरार हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जलीलपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने बच्ची से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। हालांकि अपहरणकर्ता की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो चुकी है। जानकारी के अनुसार बहादुरपुर गांव निवासी नौशाद खान की 10 वर्षिया पुत्री रहनुमा बानो सेमरा स्थित सेंट अल हनीफ स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ती है। रोजाना की भांति दोपहर स्कूल से छूटने के बाद बस से घर से सामने वाली गली के पास उतर कर घर जाने लगी। उसी दौरान गली में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो अपहरणकर्ताओं ने रहनुमा के मुंह पर कपड़ा लगाकर बाइक पर जबरदस्ती बैठा लिया और पड़ाव की तरफ लेकर भागने लगे। बच्ची ने साहस का परिचय दिखाते हुए पड़ाव चौराहे के समीप बाइक पर बैठे एक अपहरणकर्ता को दांत काटा तथा धक्का देते हुए बाइक से कूद गयी और पड़ाव तिराहे पर स्थित पुलिस पिकेट के पास जा पहुँची। उसके ऐसा करते ही बाइक सवार अपहरणकर्ता फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे जलीलपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने बच्ची से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। महीने भर के अंदर अपहरण के प्रयास की यह दूसरी घटना है। पिछले महीने 26 जुलाई को कुंडाखुर्द निवासी विनोद यादव की पुत्री नीति यादव का भी बहादुरपुर खलिहान के आगे सिवान में अपहरण करने का असफल प्रयास किया था। आये दिन हो रही घटनाओं से लोगो में आक्रोश है। इस बाबत मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

TOP

You cannot copy content of this page