चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित डीआरएफ बिल्डिंग के पीछे के तालाब में बुधवार को एक 12 वर्षीय किशोर डूब गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों में शोक की लहर फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से बालक को तालाब से निकालने का प्रयास शुरू किया गया।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बालक के शव को तालाब से बरामद किया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से स्थानीय लोगों में भी गमगीन माहौल बना हुआ है।
अपडेट्स
जानकारी के मुताबिक कैलाशपुरी निवासी रविंद्र खरवार का 12 वर्षीय पुत्र शिवम खरवार बुधवार प्रातः परिजनों को बिना बताये घर से निकल गया और घूमते हुये रेलवे के यूरोपियन कॉलोनी के डीआरएम बिल्डिंग के पीछे स्थित तालाब के किनारे पहुंच गया।
स्थानीय लोगों की माने तो वह तालाब किनारे बने बाउंड्री पर बैठा हुआ था कि अचानक वह तालाब में कूद गया। तालाब का पानी गहरा होने के कारण वह डूब गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस की दी। सूचना पर मौके आरपीएफ और रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी हेमंत कुमार यादव पुलिस टीम के साथ पहुँचे और गोताखोरों को बुलाकर लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद किया। जिसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है उक्त बालक के माता की मृत्यु कुछ वर्ष पहले ही चुकी थी तथा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।