Chandauli : चोरी की दो मोबाइल के साथ GRP के हत्थे चढ़े 2 चोर

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। डीडीयू जंक्शन जीआरपी ने सोमवार सुबह गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 के पूर्वी छोर से 2 युवकों को चोरी की दो कीमती मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी एसआई अरुण कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार की सुबह गस्त कर रहे थे। गस्त करने के दौरान जब वो प्लेटफार्म संख्या 1 के पूर्वी छोर के समीप पहुंचे तो दो संदिध युवकों को रोककर उसकी तालाशी ली। वहीं तलाशी के दौरान उनके पास से 2 मोबाइल बरामद किया।

पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाकर जब पूछताछ की तो एक युवक ने अपना नाम मोहम्मद इम्तेयाज पुत्र फारुकी निवासी शिवसागर, जिला रोहतास बिहार बताया। दूसरे युवक ने अपना नाम चंदन कुमार सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी कुदरा, जिला कैमूर बिहार बताया। दोनों के बाबत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सुरेश सिंह ने बताया कि ये दोनों शातिर चोर हैं। दोनों के पास से बरामद मोबाइल चोरी की है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

TOP

You cannot copy content of this page