चंदौली(काशीवार्ता)। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के साथ ही अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव मय यातायात टीम व जनपदीय पुलिस टीम ने बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी, यातायात नियमों का उल्लंघन, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने वाले कुल 296 वाहनों का चालान करते हुए ₹ 430300 का जुर्माना लगाया है। इस दौरान यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक भी किया गया। विदित हो कि एसपी ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही यह अभियान चला रखा है। इस बाबत एसपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।