
चखना बेचने वालों के वैध लाइसेंस की आबकारी विभाग के साथ मिलकर जांच कराने का दिया निर्देश
वाराणसी -(काशीवार्ता)- पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में कमिश्नरेट पुलिस ने शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान खुले में शराब पी रहे 341 मदिरा प्रेमियों को पकड़ा गया। उन्हें थाने लाया गया। यहां मदिरा प्रेमियों ने कान पकड़कर मांफी मांगी। शराब पीने वालों ने कहा साहब इस बार छोड़ आगे से गलती नहीं होगी।
थाने में आने के बाद मदिरा प्रेमियों का पूरा नशा उतर गया। वहीं सीपी ने कैंट सीपी के नेतृत्व में चला अभियान पकड़े गये 315 लोगों का चालान, 341 गिरफ्तार लालपुर-पाण्डेयपुर क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और कानून-व्यवस्था का निरीक्षण किया। शराब की दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों की चेकिंग भी की और निर्देशित भी किया। शराब की दुकानों के आस पास ठेले व खोमचे पर शराब लेकर चखना खरीद रहे लोगो को हिदायत दी ।सीपी ने बताया कि शराब की दुकानों पर चखना बेचने वालों के वैध लाइसेंस की आबकारी विभाग के साथ मिलकर जांच कराने का निर्देश दिया। देशी शराब की दुकान पर अंग्रेजी शराब लाकर पीते या पिलाते पाये जाने कठोर कार्रवाई करने को कहा। मॉडल शॉप्स का निरीक्षण कर उनके लाइसेंस एवं संचालन मानकों की जांच आबकारी विभाग के साथ मिलकर जांच कराने को कहा। गड़बड़ी पाए जाने पर सुनिश्चित कार्रवाई को कहा।