रास में धनखड़ के टोन पर उठाया सवाल, विपक्ष का हंगामा, वॉकआउट
नई दिल्ली। संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सासंद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए। जया बच्चन ने कहा कि मैं एक कलाकार हूं। बॉडी लैंगुएज समझती हूं। एक्प्रेशन समझती हूं। उन्होंने कहा कि कि मुझे मुझे माफ करिएगा लेकिन आपकी टोन जो है, वह ठीक नहीं है। ये स्वीकार्य नहीं है। जया बच्चन की टिप्पणी पर सभापति भड़क गए। राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाए। जया बच्चन पर भड़के सभापति ने कहा कि आपने महान उपलब्धि हासिल की है, आप जानती हैं कि एक एक्टर डायरेक्टर का सब्जेक्ट है। आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप सेलिब्रिटी हैं। इस पर विपक्षकी तरफ से यह कहा गया कि ये सीनियर
मेंबर हैं संसद की, आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं। इस पर सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं। मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है। विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। हंगामे पर सभापति ने कहा कि ये चर्चा में शामिल नहीं होना चाहते। ये अपनी ड्यूटी से वॉकआउट कर रहे हैं। सभापति ने भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर इमरजेंसी तक का जिक्र कर विपक्ष पर सवाल उठाए।
विपक्ष के खिलाफ नड्डा ने पेश किया निंदा प्रस्ताव नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि सत्ताधारी दल ही नहीं, पूरा देश आपके साथ खड़ा है। जिस तरह का व्यवहार आपके साथ हुआ है, वह गैरजिम्मेदाराना और अशोभनीय है। वे इतना नीचे आ गए हैं कि पार्टी और व्यक्ति का विरोध करते- करते देश का विरोध करने लगे हैं। ऐसी शक्तियां जो देश को विभाजित करना चाहती हैं। जेपी नड्डा ने विपक्ष के व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव भी लाया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।