हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी संग चेन छिनैती

वाराणसी(काशीवार्ता)।मडुवाडीह ताड़केश्वर नगर निवासी प्रयागराज में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुभाष कुमार की 40 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी टहलने निकली थी।मडुवाडीह चौराहे के समीप सड़क किनारे पहुँची थी कि मनीषा के बगल में आये बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने गले से चेन खींच लिया और यू टर्न लेते हुए मंडुवाडीह चौराहे की तरफ भाग निकले।बदमाशों द्वारा चेन खींचने से मनीषा के गर्दन पर खरोंच की निशाने आ गई।सूचना पर डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी वरूणा जोन सरवणन टी,एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा,मडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय पहुँचे और मामले की छानबीन की।


जानकारी के अनुसार गाजीपुर की मूल निवासी मनीषा देवी तारकेश्वर नगर कॉलोनी में पंडित जी भुसावाले के मकान में किराए पर रहती हैं और उनके पति प्रयागराज में पुलिस विभाग में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे वह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली और मंडुवाडीह चौराहे से सब्जी मंडी की तरफ बढ़ी थी तभी पीड़िता के अनुसार बाइक सवार 2 युवक जिसमे आगे वाला मुंह बांधे हुए था और पीछे वाला युवक सांवले रंग का था उनके गले पर झपट्टा मार कर चेन खीच लिया ,इस घटना से भयभीत मनीषा देवी अपने कान का झुमका बचाने के लिए अपने दोनों हाथों को कान पर रख लिया और बाइक सवार युवक लगभग 100 कदम आगे से बाइक यू टर्न घुमाते हुए मंडुवाडीह चौराहे की तरफ भाग निकले। मौके पर मंडुवाडीह पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।

TOP

You cannot copy content of this page