वाराणसी(काशीवार्ता)। मंडुवाडीह क्षेत्र में विगत 28 सितंबर को हेडकांस्टेबल की पत्नी मनीषा देवी से चेन छिनैती मामले में मंडुवाडीह पुलिस ने लूटी गई चेन के 2 टुकड़ों सहित घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक व 315 बोर का कट्टा के साथ 2 आरोपियों राकेश चौहान 20 वर्ष व सूरज चौहान 19 वर्ष को बुधवार की सुबह बीएलडब्लू अंडरपास से सुबह करीब सवा 6 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साहब हम लोग उस दिन घर से भोर में ही छिनैती करने के इरादे से निकल गए और रिश्तेदार की 250 सीसी की पल्सर बाइक जिस पर नम्बर प्लेट नही था उसी से हम लोग लहरतारा से मंडुवाडीह की तरफ जा रहे थे तभी एक महिला को देखा जो कि गले मे चेन पहनी हुई थी और हम लोग मंडुवाडीह चौराहे के समीप से उसकी चेन नोच कर रामनगर की तरफ भाग निकले और लूटी हुई चेन को तोड़कर आधा आधा बांट लिए तथा बाइक पर नम्बर प्लेट नही था तो हम लोग निश्चिंत थे कि पुलिस हम दोनों को नही पकड़ पाएगी लेकिन आप लोगों ने हम दोनों को पकड़ लिया। पास से मिले तमंचे के बारे में पूछने पर बताया कि इसे शौकिया रखता हूँ तथा इससे पहले भी मैंने छोटी मोटी वारदातों को अंजाम दिया है और उन रूपयो से अपनी गर्लफ्रैंड का मोबाइल रिचार्ज करवाता था और उसकी जरूरतों को भी पूरा करता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाप्रभारी भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक अमित सिंह,उपनिरीक्षक योगेंद्र यादव,उपनिरीक्षक अभयनाथ तिवारी,उपनिरीक्षक सत्यम तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह, का. धर्मेंद्र कुमार ,का.कृष्णानन्द, का. अविनाश यादव रहे।