
चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता को परखा
वाराणसी। जनपद में संचालित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। चिकित्सालयों में दी जा रही सेवाओं में गुणवत्ता प्रदान करने हेतु भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं| नेशनल क्वालिटी एस्योरेन्स स्टैण्डर्ड (एन्क्वास) के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडुआडीह पर दी जा रही चिकित्सीय सेवाओं का केन्द्रीय टीम के दो विशेषज्ञों कर्नल डॉ मानस रॉय एवं डॉ पवन सिंह के द्वारा गुरुवार एवं शुक्रवार को दो दिवसों में निर्धारित 12 मानकों पर मुल्यांकन किया गया| इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी दी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) कार्यक्रम की शुरुआत की गई, ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ-साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके। डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एन्क्वास मूल्यांकन के लिए केंद्र सरकार से आई हुई टीम जिसमें कर्नल डॉ मानस राय तथा डॉ पवन सिंह शामिल थे उन्हें अस्पताल का भ्रमण कराया गया| इस दौरान टीम ने 12 मानकों के प्रत्येक बिन्दुओं को एन्क्वास कि चेकलिस्ट के अनुसार परखा और महत्वपूर्ण सुझाव दिये|
मंडलीय क्वालिटी एस्योरेंस कंसल्टेंट डॉ तनवीर सिद्दीकी ने बताया कि ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भारत सरकार की ओर से निर्धारित 12 मानकों जैसे संक्रामक रोग, आकस्मिक सेवायें, परिवार कल्याण सेवायें, सामान्य प्रशासन, वाह्य रोग, टीकाकरण, प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य, गैर संक्रामक रोग, फार्मेसी एवं क्षेत्रीय सेवायें पर बेहतर कार्य करने के लिए एनक्वास प्रमाणपत्र दिया जाता है।
इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ वाईबी पाठक, नोडल अधिकारी नगर क्षेत्र डॉ. अमित सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ निधि पाण्डेय एवं शहरी क्षेत्र के समन्वयक आशीष सिंह मौजूद रहे।