
वाराणसी – (काशीवार्ता) -श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान मंदिर के अर्चकगणों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्र मास के अष्टमी तिथि पर सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। मध्यरात्रि लग्नानुसार नटवर नागर का जन्मोत्सव वैदिक मंत्रों के साथ अर्चक अंकित मिश्रा ने मनाया। श्रीकृष्ण का पंचामृत स्नान कराके नूतन वस्त्र धारण कराया गया। सुगंधित पुष्पों से भव्य शृंगार कर मुकुट और रत्न जड़ित हार पहनाया गया। फिर अर्चकगणों ने महाआरती की। देर रात भक्तों में पंचामृत व प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर परिवार के नील कुमार मिश्रा, बच्चा पाठक, रमेश गिरी, कमल मिश्रा, राजू पाठक आदि लोग मौजूद रहे।