बीएचयू में भी महिला रेजिडेंट सुरक्षित नहीं !
सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है विवि प्रशासन, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना सूर्यास्त के बाद अंधेरेमें डूब जाता है परिसर, पहले हो चुकी घटनाओं से भी नहीं चेते जिम्मेदार (आलोक श्रीवास्तव) वाराणसी (काशीवार्ता)। कोलकाता में महिला चिकित्सक से बलात्कार के बाद उसकी नृशंस हत्या से पूरा देश उद्वेलित है। विरोध…
