संतोष, संदीप व रावत शतरंज के शीर्ष पर आनंद चन्दोला खेल महोत्सव का आगाज
वाराणसी ( काशीवार्ता)-आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में शनिवार को 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दहू स्मृति मीडिया टेबल टेनिस, कैरम व शतरंज प्रतियोगिता पराड़कर स्मृति भवन में शुरू हुई। यह प्रतियोगिता वाराणसी प्रेस क्लव द्वारा आयोजित हो रही है। शतरंज में संतोष चौरसिया, संदीप गुप्ता और केबी रावत दो-…
