शाहंशाहपुर में पहुंचा बाढ़ का पानी, खेत हुआ जलमग्न,फसल बर्बाद
,जलस्तर को देखते हुए किसानो की चिंता बढ़ी,तीन बाढ़ चौकियां स्थापित वाराणसी -(काशीवार्ता)-राजातालाब जनपद के सबसे बड़े मिर्च उत्पादक क्षेत्र के किसान गंगा के जलस्तर को देते हुए चिंतित है।बाढ़ के बढ़ते पानी की सूचना से किसान परेशान है।मालूम हो कि शाहंशाहपुर, सीहोरवा, जक्खिनी,जमुनीपुर,मरुई आदि इलाके में बड़े पैमाने पर मिर्च की खेती होती है।…