पुलिस कमिश्नर ने लगाई जन चौपाल, सैकड़ों को सुनी फरियाद, जल्द निस्तारण के दिए आदेश
लोहता: वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) डॉ. के एजिलरसन ने रविवार को लोहता क्षेत्र के भट्ठी गांव में एक लान में जनचौपाल लगाकर जनता की शिकायतों को सुना। कोटवा गांव की रब्बुनिशा ने फरियाद में कहा कि मेरा टीवीबड़ा पुत्र मेरे दोनों बेटों का बहला फुसलाकर उनके हिस्से की जमीन अपने नाम दान…