थाना खेतासराय और स्वाट की संयुक्त टीम ने शातिर गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
जनपद जौनपुर के थाना खेतासराय और स्वाट टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान शातिर गौ-तस्कर, गैंग-डी-71 के सक्रिय सदस्य ताजिम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम को गिरफ्तार किया। यह बदमाश मजारिया हिस्ट्रीशीटर और 25,000 रुपये का इनामिया था। पुलिस द्वारा उसे सोंगर बार्डर पर चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर…