हाल-ए-डीडीयू अस्पताल : दो पाटों के बीच पिस रही महिला पीडियाट्रिसियन
वाराणसी। स्वार्थी व्यक्ति से बड़ा खतरनाक कोई हो नहीं सकता, कई बार ईमानदार व्यक्ति इनके चंगुल में फंसकर बहुत बड़ा नुकसान कर बैठता है, इसी के चलते विद्वानों की सलाह है कि स्वार्थी व्यक्ति से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए। खुदगर्ज इस दुनिया में इंसान की यह पहचान है… जो पराई आग में जल जाये…