51 हजार दीपों से जगमगाएगा बिंदु सरोवर, कर्दमेश्वर देव दीपावली समिति की भव्य तैयारी
वाराणसी(काशीवार्ता): देव दीपावली के अवसर पर कर्दमेश्वर महादेव देव दीपावली समिति ने कन्दवा स्थित बिंदु सरोवर को 51 हजार दीपों से सजाने की भव्य योजना बनाई है। यह आयोजन 15 नवम्बर को कर्दमेश्वर महादेव के प्रांगण में आयोजित होगा, जहां दीप जलाने के बाद आकर्षक आतिशबाजी, लोक भजन, गायन और प्रादेशिक नृत्य का आयोजन किया…