जम्मूतवी एक्सप्रेस से उतरते समय महिला का बैंग छीनकर फरार
छानबीन में जुटी जीआरपी और एसओजी वाराणसी- (काशीवार्ता )-जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला का बैंग छीनकर बदमाश गहने और नकदी के भरा पर्स छीनकर फरार हो गया। इस दौरान छीनाझपटी में महिला को हल्की चोट भी लगी है। घटना की सूचना के बाद जीआरपी और एसओजी टीम छानबीन में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी…