6 दिन पूर्व डीडीयू स्टेशन पार्किंग से सवारी लेकर बिहार गया चालक लापता
माँ ने लिखाई गुमशुदगी की रपट दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। डीडीयू जंक्शन रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया स्थित स्टैंड से पीडीडीयू नगर निवासी 40 वर्षीय चालक कार से रिजर्व सवारी लेकर बिहार में शेरघाटी के समीप डोभी गया था। वापस नहीं आने पर परिजन व गाड़ी मालिक परेशान हो गए। गाड़ी के लोकेशन पर पहुंचने पर गया स्टेशन…