एफआइआर के बाद इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का इंतजार
‘काशीवार्ता’ की मुहिम के बाद लुटेरे इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा वाराणसी (राजेश राय)। पहड़िया के रुद्रा अपार्टमेंट में डरा धमका कर 41 लाख की लूट करने वाले सारनाथ के निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता और उसके सहयोगी दलाल धर्मेंद्र चौबे के खिलाफ लूट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज तो हो गया,…
