
चोपन/सोनभद्र।कड़ाके की ठंड के बीच मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए युवा समाजसेवी रामू सिंह गोड़ ने चोपन विकास खंड के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में जरूरतमंद श्रमिकों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल,जूता तथा टोपी सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। इस सेवा कार्य से क्षेत्र के गरीब मजदूरों, बुजुर्गों और जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी रामू सिंह गोड़ ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा ही सच्ची सेवा है। ठंड के इस मौसम में किसी जरूरतमंद को कंबल, कपड़े या आवश्यक वस्तुएं देना मेरे लिए सबसे बड़ा संतोष है। जब तक सामर्थ्य रहेगा, तब तक गरीब, मजदूर और असहाय लोगों की मदद करता रहूंगा।समाज के सक्षम लोगों को भी आगे आकर जरूरतमंदों के सहयोग करना चाहिए।इस दौरान दर्जनों श्रमिक आदि लोग उपस्थित रहे।
