भाष्करा तालाब पर तीर्थयात्रियों का 1.60 लाख रुपये से भरा बैग व मोबाइल चोरी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी(काशीवार्ता)।रोहनिया क्षेत्र के केसरीपुर स्थित भाष्करा तालाब पर विश्राम के लिए रुके तीर्थयात्रियों का रुपये और मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। यात्रियों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमरिया सागर, मध्य प्रदेश से गया, बिहार जा रहे तीर्थयात्रियों की टूरिस्ट बस रविवार रात को केसरीपुर के भाष्करा तालाब पर रुकी थी। सभी यात्री रात्रि विश्राम के लिए अलग-अलग स्थानों पर सो गए थे। खाना खाने के बाद जब सभी यात्री सो रहे थे, तब रात करीब दो से ढाई बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति वहां घूमता दिखा था। एजेंट देवकरण पटेल के अनुसार, सुबह जब यात्री जागे, तो पाया कि काले रंग का बैग गायब था। इस बैग में सभी तीर्थयात्रियों का कुल 1 लाख 60 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल रखा हुआ था।

यात्रियों ने काफी देर तक बैग और मोबाइल की तलाश की, लेकिन जब उन्हें कुछ पता नहीं चला, तो सभी तीर्थयात्री रोहनिया थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ ही तीर्थयात्रियों के संदेह के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने की सूचना दी है।

घटना के बाद पुलिस टीम गहन जांच में जुटी हुई है, और यात्रियों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

TOP

You cannot copy content of this page